मथुरा आगरा के कलाकारो द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ खरई मे बाबा नीम बाले दाऊ जी पर
सभी ग्राम वासियों ने भजनों का आनंद लिया
कलाकारो ने एक से बढकर एक भजनो को गाया
सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे और भजनो का आनंद लिया! 19/03/2021
खरई मे नीम बाले दाऊ बाबा पर आये दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम ग्राम वासियों द्वारा चलता रहता है !
बाबा नीम बाले दाऊ की बुजुर्गों द्वारा कई बातें बताते है
जब जंगल में लकड़ी गाडी भरने जाते उस समय जंगल में बैल गाड़ी में कोई परेशानी आती उस समय बाबा नीम बाले दाऊ का नाम लेते और नारियल चड़ाने की बोलते और बैल गाड़ी घर तक आ जाती थी|
आज भी इस गाँव में बाबा की बहुत मान्यता है|
No comments:
Post a Comment