पेट्रोल डीजल मीठे तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव शर्मा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 17, 2021

पेट्रोल डीजल मीठे तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव शर्मा

 पेट्रोल डीजल मीठे तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव शर्मा



भोपाल - किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा बामौर ने कहा कि पेट्रोल डीजल गैस के बढ़ते दामों को लेकर एक समय म•प्र•में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी जब शिवराज सिंह चौहान एवं उनके सथी साइकिल से यात्रा करते थे पेट्रोल डीजल के दोनों को लेकर म•प्र• सरकार एवं केंद्र सरकार चुप्पी साधे क्यों बैठी है इसके पीछे मुझे बजे एक ही लगती है भाजपा केवल उद्योगपतियों के पेट भरने का कार्य कर रही है शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीतियों के बारे में मै भलीभांति जानता हूं जैसे संपूर्ण शिवपुरी जिला एवं म•प्र•भी जानता है बीते उपचुनाव कोलारस मुंगावली के चुनाव में मुझे जमकर गुमराह किया गया था मेरे ग्रामीणों की जन समस्याओं को लेकर मेरी समस्याओं का निराकरण तो नहीं किया मेरे पर भाजपाई होने का आरोप भी लगाने लगे सदस्यता की जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी करने लगे थे सदस्यता नहीं निकली तो चुप्पी साध कर बैठ गए शर्मा ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र में सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि हो प्रत्येक नागरिक का कर्म और कर्तव्य बनता है अपनी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराना यही मैंने कार्य किया था भाजपा के लोग मेरे से कहने लगे थे कि शर्मा जी आप भागवा दुपट्टा गले में डालते हो तो भाजपा के हो गए हो शर्मा ने कहा कि भगवा दुपट्टा पे भाजपा का पट्टा नहीं है! शर्मा ने संविधान के चौथे स्तंभ प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया था भाजपा को जवाब शर्मा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं भगवा रंग हम सनातनी हिंदुओं की पहचान और हमारा स्वाभिमान है भगवा रंग का हम सदैव सम्मान करेंगे सदैव स्वाभिमान बनाए रखेंगे! आज फूल छाप कांग्रेसियों से अनेकों प्रकार की बातें करते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपनी गरिमा में रहना वरना ठीक नहीं होगा हम उस पार्टी के सिपाही हैं इस पार्टी के सदस्यों ने मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दी है शर्मा ने कहा कि किसी भी दल का व्यक्ति हो किसी भी धर्म का किसी भी जाति का व्यक्ति हो जो अच्छा कार्य करता है उसका सम्मान करना हमारा कर्म और कर्तव्य और हमारा धर्म बनता है यह हमारे माता-पिता ने और हमारी सनातन संस्कृति धर्म यही हमारे लिए संस्कार सिखाएं हम भगवान परशुराम चंद्रशेखर आजाद महारानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे के वंशज हैं सदैव सत्य के मार्ग पर चलते रहेंगे! शर्मा ने कहा कि हम दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे आजाद थे आजाद हैं और आजाद रहेंगे,,फिर चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा लगे

No comments:

Post a Comment