बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ निबंध प्रतियोगिता मे विनर रही जया भार्गव, सेल्वी गुप्ता तमन्ना भार्गव - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 12, 2021

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ निबंध प्रतियोगिता मे विनर रही जया भार्गव, सेल्वी गुप्ता तमन्ना भार्गव

दा संस्कार न्यूज़

कैरियर ग्लो इंस्टिट्यूट इवेंट  द्वारा आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कुमारी एकता शर्मा ने शिवपुरी शहर में नई पहल की जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को नया प्लेटफार्म तैयार किया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध के माध्यम से संदेश दीया

शिवपुरी -कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट व सी. जी. इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में विनर रही जया भार्गव, जूनियर सेल्वी गुप्ता , तमन्ना भार्गव ,ने अपने विचारों से बेटी बचाने व पढ़ाने पर बहुत ही अच्छे विचार रखें विनर प्रतिभागीयो को सर्टिफिकेट टी.आई.बादाम सिंह यादव व एस.डी.ओ.पी.,रणवीर सर द्वारा दिए गए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी व ट्रैफिक नियमों के बारे में रणवीर सिंह यादव ने बच्चों को अवगत कराया!
आगे एकता शर्मा जो की करियर ग्लो इंस्टिट्यूट की संचालक है उन्होंने बताया की शिवपुरी मे वे हर बेटियों के माता पिता से कहना चाहतीं है की बेटियों को हौसले की उड़ान उड़ने दें बुलंदियों को छूने दें आगे बढ़ने दें कुछ करने दें 

No comments:

Post a Comment