शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 5 आरोपियों को दबोचकर तीन प्रकरण किए पंजीबद्ध
थाना प्रभारी फिजिकल उनि. अंकित उपाध्याय को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन उनि विनोद यादव के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पहली पुलिस टीम द्वारा नरिया के पास घोसीपुरा से तीन आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 1100 रू की नगदी जप्त की, वहीं दूसरी पुलिस टीम द्वारा कमलागंज से एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से सट्टा सामग्री, एवं 450 रू की नगदी तथा तीसरी पुलिस टीम द्वारा नट का नीम घोसीपुरा से एक आरोपी को दबोचकर 450 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री विधिवत जप्त की गई। इस प्रकार कुल 5 आरोपियों को दबोचकर उनक विरूद्ध प्रथक-प्रथक से तीन प्रकरण सट्टा एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि. अंकित उपाध्याय, उनि. विनोद यादव, आरक्षक संतोष, शेरसिंह एवं जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment