कोलारस चोरी का खौफ एक ही रात में चार घरो को बनाया निशाना चोर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 19, 2021

कोलारस चोरी का खौफ एक ही रात में चार घरो को बनाया निशाना चोर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर

कोलारस में चोरों की धमचक, एक रात में चार मकानों को बनाया निशाना 


दा संस्कार न्यूज़ 19 फरवरी 2021

कोलारस। खबर कोलारस क्षेत्र से आ रही है यहां चोरों ने एक ही रात में लगभग चार जगह ताले चटकार कर लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ दिया। खटीक मोहल्ला, पठान मोहल्ला सहित अन्य दो जगह एक ही रात में चोरों ने मकानों को निशाना बनाते हुए लगभग दो लाख रूपए से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने खटीक व पठान मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर यहां से असगर पठान के घर से 1 कैमरा व 17 हजार नकदी, रघुवीर कुशवाह के मकान से 10 हजार रुपए नकदी सहित घर का सामान, अंसार मंसूरी के घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी व सोने की अंगूठी सहित मंगल सूत्र चुराकर ले गए। 

No comments:

Post a Comment