दा संस्कार न्यूज़ 19 फरवरी 2021
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने खटीक व पठान मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर यहां से असगर पठान के घर से 1 कैमरा व 17 हजार नकदी, रघुवीर कुशवाह के मकान से 10 हजार रुपए नकदी सहित घर का सामान, अंसार मंसूरी के घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी व सोने की अंगूठी सहित मंगल सूत्र चुराकर ले गए।
No comments:
Post a Comment