अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे निजी स्कूल अगर मनमानी की तो होगी कार्रवाई सरकार के आदेश जारी है - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, February 17, 2021

अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे निजी स्कूल अगर मनमानी की तो होगी कार्रवाई सरकार के आदेश जारी है

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने कसी नकेल,

 प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने कसी नकेल,निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा, आदेश जारी

भोपाल - मध्य प्रदेश के अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत देते हुए निजी स्कूलों पर नकेल कसी है. अभिभावकों ने शिकायत की थी कि निजी स्कूल फीस लेट होने पर छात्रों को ऑनलाइन क्लास और परीक्षा में बैठने से रोक रहे हैं. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा. यदि कोई प्राइवेट स्कूल ऐसा करता है तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालक, ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि फीस नहीं भरने के कारण कोई प्राइवेट स्कूल किसी बच्चे को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने या फिर परीक्षा में बैठने से नहीं रोके यह दिशा निर्देश सीबीएसई और एमपी बोर्ड दोनों ही तरह के प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों छात्र पालक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल निजी स्कूलों की इस मनमानी के खिलाफ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अभिभावकों के सामने आ रही परेशानी से अवगत कराया था और अनुरोध किया था कि निजी स्कूलों को फीस के लिए दबाव बनाने से रोका जाए. इस पर कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

Director_of_Public_Education_Madhya_Pradesh


No comments:

Post a Comment