जयपुर के कारोबारी से 2.47 करोड़ की भूमि धोखाधड़ी,भाजपा के पूर्व नेता और विवादित कारोबारी प्रताप आसपुर सहित अन्य पर केस दर्ज

–विवादों से पुराना नाता रहा है प्रताप आसपुर का
– स्टोन फैक्ट्री लगाने का लालच देकर ठगने का आरोप
– न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली में केस दर्ज
शिवपुरी
शिवपुरी में आए दिन सामने आ रहे लैण्ड स्कैम की कड़ी में करीब ढाई करोड़ की जमीनी धोखाधड़ी नया मामला सामने आया है।
यह ठगी अन्तर्राज्यीय स्तर पर की गई है जिसमें जयपुर राजस्थान के व्यापारी को शिवपुरी मेंं स्टोन फैक्ट्री लगवाने का लालच देकर ठगी करने वाले भाजपा के पूर्व नेता और विवादित कारोबारी प्रताप आसपुर और उसके कुछ सम्बंधियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
कभी फिल्म स्टार नाईट का झांसा देकर शह वासियोंं के साथ छल करने कभी मेग्नेटिक गद्दा कारोबार में गड़बड़ी और कभी पुरातात्विक वस्तुओं के क्रय विक्रय को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व भाजपा नेता प्रतापसिंह आसपुर व प्रदीप चौहान सहित उनके कुछ सम्बधियों पर जयपुर के व्यापारी ने धोखाधड़ी की एफ आईआर करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के निवासी प्रतापसिंह आसपुर व प्रदीप सिंह चौहान के रिश्तेदार लोकेंद्रसिंह राठौर जयपुर में निवासरत है। लोकेंद्रसिंह राठौर की जयपुर के प्रख्यात व्यापारी भंवरसिंह शेखावत से जानपहचान थी। इसी जानपहचान के चलते लोकेंद्रसिंह ने भंवरसिंह से कहा कि शिवपुरी में लाल पत्थर निकलता है और वहां पार्टनर शिप में स्टोन फैक्ट्री लगा सकते हैं। जिस पर भंवरसिंह लोकेंद्रसिंह के साथ 31 मार्च 2013 में शिवपुरी आ गए। यहां प्रतापसिंह और प्रदीपसिंह चौहान सहित उनके भतीजे ने व्यापारी भंवरसिह को स्टोन फैक्ट्री के लिए कुछ जमीन व कृषि भूमि सहित अन्य भूमियां दिखाई। आरोप है कि रजिस्ट्री के समय इन्होंने पार्टनरशिप कर ली और व्यापारी ने फैक्ट्री शुरू करने के लिए उक्त लोगों को मशीनरी खरीदने के लिए रुपए भी दिए और इसके बाद व्यापारी जयपुर चला गया। मामले का तब खुलासा हुआ जब व्यापारी को पता चला कि उसे धोखा दिया गया है। स्टोन फैक्ट्री के नाम पर जो जमीन दिखाई गई थी वह जमीन अवैध थी जिस पर व्यापारी ने दिए हुए 2 करोड़ 47 लाख 97 हजार रुपए वापस मांगे तो उक्त लोगों ने कुछ ही दिनों में लौटाने के लिए कहा। कई साल बीतने के बाद भी व्यापारी के रुपए वापस नहीं किए और उसे जान से मारने की धमकी दी और आदिवासी महिलाओं के माध्यम से दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराए जाने की बात भी कही।
इस मामले को लेकर भंवरसिंह शेखावत ने जयपुर के वैशाली नगर के थाने में शिकायत दर्ज करवाई और मामले को हाईकोर्ट में लगाया। जब हाईकोर्ट ने उक्त लोगो को तलब किया तो उन्होंने कहा कि यह मामला शिवपुरी क्षेत्र से जुड़ा है जिसे आधार बनाकर हाईकोर्ट ने मामले में डायरेक्शन देकर क्वैश कर दिया। इसके बाद जयपुर के व्यापारी भंवरसिंह ने सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिए।इ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवपुरी पुलिस ने इस केस मेंं एफ आईआर दर्ज कर ली। कोतवाली पुलिस ने प्रताप ंिसंह आसपुर, प्रदीप चौहान सहित उनके रिश्तेदारों पर 420, 406, 120बी भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रताप आसपुर पर पहले भी कई और आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इस परिवार की छत्री रोड पर एक कोठी भी है जिसे आसपुर हाउस के नाम से जाना जाता है।
No comments:
Post a Comment