थीम रोड का काम प्रगतिरत, कमलागंज में डामरीकरण जारी - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 11, 2021

थीम रोड का काम प्रगतिरत, कमलागंज में डामरीकरण जारी

 थीम रोड का काम प्रगतिरत, कमलागंज में डामरीकरण जारी


शिवपुरी, 11 फरवरी 2021/ शहर के मध्य से गुजरने वाली थीम रोड का काम लगातार प्रगति पर है। अभी थीम रोड पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है। जिससे शहरवासियों को धूल से निजात मिलेगी। इस रोड के बनने से शहरवासियों को सुविधा मिलेगी। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से थीम रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उनके निर्देशानुसार लगातार काम किया जा रहा है ताकि शहरवासियों को असुविधा ना हो।

लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री बी.एस.गुर्जर ने बताया कि थीम रोड पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके कई भागों में काम हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी थीम रोड पर कमलागंज क्षेत्र में मात्र दो दिन में सड़क के दाई ओर की पट्टी पर डामरीकरण किया गया और अब सड़क के बाएं हिस्से में काम हो रहा है। जल्द ही थीम रोड बनकर तैयार होगी और यह शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी।

No comments:

Post a Comment