नवीन निकायों के योजना प्रभारी एवं सीएमओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 11, 2021

नवीन निकायों के योजना प्रभारी एवं सीएमओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 नवीन निकायों के योजना प्रभारी एवं सीएमओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


शिवपुरी, 11 फरवरी 2021/ दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सम्मलित नवीन निकायों के योजना प्रभारी एवं सीएमओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस मानस भवन, गांधी पार्क में आयोजित किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी निकायों में योजना लागू की गई है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु परियोजना अधिकारी श्री मधुसूदन श्रीवास्तव के संयोजन में जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं योजना प्रभारी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण मानस भवन, गांधी पार्क में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एनयूएलएम प्रबंधक श्री रमेश सिंह के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना के समस्त घटकों एवं  MIS  के बारे में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में सीएमओ शिवपुरी श्री गोविंद भार्गव, सीएमओ नरवर श्री पूरन कुशवाह, सीएमओ खनियाधाना श्री हरीराम यादव, बदरवास श्री सौरभ गौड सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment