ग्राम पंचायत उडवाहा में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से हो रहा है निर्माण कार्य - The Sanskar News

Breaking

Monday, February 15, 2021

ग्राम पंचायत उडवाहा में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से हो रहा है निर्माण कार्य

 *लापरवाही:- ग्राम पंचायत उडवाहा चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*


ग्राम पंचायत उडवाहा में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से हो रहा है निर्माण कार्य



करैरा अनुविभव के अंतर्गत ग्राम पंचायत उडवाहा मैं सरपंच अरविन्द खटीक एवं सचिव  द्वारा उडवाहा ग्राम पंचायत में गरीबों की मजदूरी पर डाका डालकर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य को मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीनों द्वारा दिनदहाड़े करवाया जा रहा है यह सब भ्रष्टाचार मीडिया के कैमरे में कैद हो गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है  जिसमें सरपंच खुद जेसीबी मशीन चलवाते हुए दिख रहे है एवं ग्राम पंचायत उडवाहा के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं वह पूरी तरह घटिया हुए उन निर्माण कार्य में रेत की जगह मुरम का उपयोग किया गया है एवं फर्जी मस्टर भरकर अवैध रूप से लाखों की राशि हड़प कर ली सरपंच सचिव ने एवं खास बात यह है कि मामले की जानकारी करैरा के जनपद पंचायत के आला अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है लेकिन भ्रष्ट सरपंच सचिव पर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं करैरा जनपद पंचायत के आला अधिकारियों की मिलीभगत भी इस भ्रष्टाचार में हो सकती है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में सरकार से मिलने वाली जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हम लोगों को जब मिल पाता है जब हमें सरपंच सचिव को मोटी रिश्वत देनी पड़ती इसके बाद हमें लाभ मिल पाता अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्ट सरपंच सचिव पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी


*इनका कहना है*

उडवाहा ग्राम पंचायत का मामला वीडियो के द्वारा आपके द्वारा मेरे संज्ञान में आया है मैं अधिकारी भेजकर जांच करवा लेता हूं यदि जाच मे सत्यता पाई जाती है तो सचिव की सेवा समाप्त कर दूंगा एवं सरपंच पर उचित कार्यवाही करूगा 

श्री एच,पी, वर्मा जिला पंचायत सीईओ शिवपुरी

No comments:

Post a Comment