शिवपुरी पुलिस द्वारा एक साल से फरार 3000 रु के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया को पिछले एक साल से थाने के अपराध क्रमांक 170/20 धारा 304-बी भादवि में फरार आरोपी की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में फरार आरोपी ग्राम करई में देखा गया है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया पुलिस टीम द्वारा ग्राम करई में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 3000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह, आरक्षक मनीष, पृहलाद एवं भोला की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment