शिवपुरी वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन की चित्रकला प्रतियोगिता 21 फरवरी इतवार को - The Sanskar News

Breaking

Monday, February 15, 2021

शिवपुरी वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन की चित्रकला प्रतियोगिता 21 फरवरी इतवार को


द संस्कार न्यूज़ 16 फरवरी 2021

शिवपुरी।वूमेंस शिलेड वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से एक चित्रकला का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे 10 साल से ले कर 20 साल तक के लड़के लड़कियां भाग ले सकते है।प्रतियोगिता 21 फरवरी रविवार समय दोपहर 02:00 बजे से पटेल पार्क में आयोजित की जा रही है।जिसमे उम्र के हिसाब से 2 थीम रखी गयी है जो की इस प्रकार है 10 साल से ले कर 15 साल के बच्चो को प्रकृति के बारे में बनाना है और 15 साल से 20 साल तक के बच्चों को बालिका सुरक्षा (कैसे एक लड़की की सुरक्षा की जा सकती है) ।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी को चित्रकला में इस्तेमाल होने वाली सामग्री स्वयं ले कर आनी हमारी तरफ से सिर्फ शीट उपलब्ध कराई जाएगी।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए और हमारे संगठन से जुड़ने के लिए 8251081313 पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment