कर्मचारी नव वर्ष मिलन समारोह संपन्न l कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान l - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 4, 2021

कर्मचारी नव वर्ष मिलन समारोह संपन्न l कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान l


 द संस्कार न्यूज़ 4 जनवरी 2021

 शिवपुरी_____ मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस का रविवार को कर्मचारी नववर्ष मिलन समारोह डाक बंगला क्रमांक 2 में संपन्न हुआ l  इस अवसर पर  मंचासीन अतिथियों में बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाह जिला मलेरिया अधिकारी  J  L      शाक्य  संघ के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा संगठक ओम प्रकाश शर्मा जोली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदना से  प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य एवं शिक्षक कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महावीर मुद्गल के द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को पुष्प माला पहनाकर नववर्ष की शुभकामना  प्रेषित की  l मंच का संचालन कर रहे महावीर मुद्गल ने अपने उद्बोधन में बताया कि एकता में शक्ति होती है हमें एकता में रहकर अपने काम को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए l जीवन में  यदि उपलब्धि हासिल करना है तो दृढ़ संकल्प लेकर चलें सफलता जरूर मिलेगी l संरक्षक चंद्रशेखर द्वारा बताया गया कि जीवन में असंभव कुछ भी नहीं है लेकिन योजनाबद्ध तरीके से आगे  बड़े तो मंजिल तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता  l इस अवसर पर  कोरोना काल के कठिन दौर  मैं अपने जीवन की चिंता किए बिना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी 24 घंटे आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं l इन सभी का सम्मान व आभार व्यक्त करने के लिए जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य एवं ओम प्रकाश शर्मा जोली व चंद्र बाबू जी के द्वारा उन्हें फूल मालाएं पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए l कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर मुद्गल के द्वारा एवं आभार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष  संजीव पांडे के द्वारा व्यक्त किया l इस अवसर पर संघ के सचिव गोपाल प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष सतीश वर्मा अरविंद जैन संदीप   शाक्य चंद्रभान मौर्य  चंद्रेश शर्मा  परमाल धाकड़ मोतीलाल रवि धाकड़ मनमोहन जाटव  रोमेश सिंह गुर्जर के साथ एक सैकड़ा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment