रात्री मे तेज रफ्तार एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

रात्री मे तेज रफ्तार एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही ।

रात्री मे तेज रफ्तार एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही ।


दिनांक 19.01.2021 की रात्री मे गस्त के दौरान कन्ट्रोल रुम शिवपुरी से पाइंट मिला कि पीएस होटल के पास कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे है, सूचना पर थाना कोतवाली मोबाइल एवं एफआरव्ही 7 सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर रबाना हुये, बहां जाकर आस पड़ोस बालों ने बताया कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट मे कुछ लोग आये थे और गाली गलोच कर रहे थे जो अभी भाग गये है, सीसीटीव्ही की मदद से कार की लुकेशन ग्वालियर नाका होना पता चलने पर पुलिस ने पीछा किया तो कार को तेजी से लेकर भाग गये एवं दुसरी कार भी उनके साथ ही तेज रफ्तार से शहर मे अंदर चली गई, सभी रात्री गस्त पाइंटों को बताया गया कि इस प्रकार की कार दिखे तो तुरंत रोके । स्विफ्ट कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार से चला रहा था , एक कार को अस्पताल चौराहे पर एवं दूसरी कार्य को पुलिस मैच के पास रोक लिया गया, जिन्हें पकड़ कर थाने लाये एवं एल्कोवीजर मशीन से चैक किया एवं धारा 184,185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर गाड़ी जप्त की गई ।

No comments:

Post a Comment