शिवपुरी पुलिस ने गुम हुई नावालिक को किया दस्तयाव । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

शिवपुरी पुलिस ने गुम हुई नावालिक को किया दस्तयाव ।

शिवपुरी पुलिस ने गुम हुई नावालिक को किया दस्तयाव ।


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भौंती व्दारा कार्यवाही करते हुये एक नाबालिक गुम बालिका को दस्तयाव किया है, नावालिक बालिका दिनांक 10.10.2019 को ग्राम पिपारा अपने घर से गुम हुई थी जिसे आज मुखबिर सूचना एवं पुलिस के अथक प्रयासों से मुंगावली जिला अशोक नगर से सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

No comments:

Post a Comment