शिवपुरी पुलिस व्दार महिला जागरुकता अभियान के अंतर्गत “सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुक किया - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

शिवपुरी पुलिस व्दार महिला जागरुकता अभियान के अंतर्गत “सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुक किया

शिवपुरी पुलिस व्दार महिला जागरुकता अभियान के अंतर्गत “सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुक किया


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना कोलारस व्दारा उत्क्रष्ट विध्य़ालय कोलारस मे, थाना बदरवास व्दारा ग्राम खिरिया मे एवं थाना सुरवाया व्दारा ग्राम सुरवाया, दादोल, नया बलारपुर मे महिलाओं एवं बच्चियों को महिलाओं पर होने बाले अपराधों के बारे मे जागरुकता अभियान के तहत “सम्मान समारोह” का आयोजन किया जिसमे महिलाओं एवं बच्चियों को उनके आसपास होने बाले अपराधों एवं उनसे बचाब के लिये बेनर एवं पेम्पलेट के माध्यम से जागरुक करते हुये बताया कि यदि किसी व्यक्ति व्दारा कोई हरकत की जाये तो उसकी सूचना अपने घर पर एवं पुलिस को देनी चाहिये, यदि आप किसी अन्य महिला पर अपराध घटित होता देखते है तो चुप न रहें उसका विरोध करें व पीड़ता की संभव सहायता करें और पुलिस को घटना की जानकारी दें जिससे आरोपियों पर कार्यवाही की जा सके । बालिकाओं एवं बच्चों को गुड टच एवं वैड टच के बारे मे जानकारी दी एवं बताया की किसी के व्दारा वैड टच किये जाने पर इसके बारे मे विना डरे अपने माता पिता को जरुर बतायें। महिलाओं की सुरक्षा के संबंध मे कई कानूनों जैसे पास्को एक्ट, घरेलु हिंसा आदि के बारे मे जानकारी दी, अपराध होने की स्थिती मे इन कानूनों का उपयोग करना बताया, पुलिस व्दारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता के महत्वपूर्ण नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन नं. 1090, पुलिस हेल्पलाइन नं. 100, एवं एमपीई कोप. एप के बारे मे जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment