पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करवाया वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण । - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 22, 2021

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करवाया वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण ।

द संस्कार न्यूज 22/01/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 22 जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें बस, ट्रक और ऑटो रिक्शा चालक शामिल थे। डाॅक्टर्स की टीम ने इन चालकों का ब्लड प्रेशर ,शुगर  और आंखों को चेक किया। ताकि वाहन चालक स्वस्थ्य रूप से वाहन चलाऐं।

इसी दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव द्वारा माधव चैक पर दो पहिया वाहन चालाकों जो हेलमेट न लगाकर ड्रायविंग कर रहे थे  उनको रोककर समझाइस दी गई तथा हेलमेट पहनकर ड्रायविंग करने तथा बाईक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनने की समझाइस दी। साथ- ही साथ अभिभावकों को यह सन्देश दिया कि अगर उनके बच्चे दोपहिया वाहन से चलते हैं तो तब तक उन्हें घर से न निकलने दे जब तक वह हेलमेट न पहन ले। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं अन्य पुलिसकर्मीयों द्वारा लोगों को हेलमेट पहनकर ड्रायविंग करने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment