-महिला अधिकारी ने सीधे गृह मंत्री को सुनाई धमकी वाली रिकार्डिंग -घटनाक्रम सुन नरोत्तम मिश्रा ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 24, 2021

-महिला अधिकारी ने सीधे गृह मंत्री को सुनाई धमकी वाली रिकार्डिंग -घटनाक्रम सुन नरोत्तम मिश्रा ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिजन एक्ट के झूठे मामले को लेकर महिला अधिकारी नेहा गृहमंत्री से मिली

 

झूठे मुकदमे कायमी के शिवपुरी जिले में बढ़ता जा रहा है ग्राफ जिले के कप्तान को इस ओर देना होगा ध्यान अगर ऐसा ही चलता रहा तो ईमानदारी का काम करेगा कौन पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें कहीं किसी के साथ ना हो अन्याय


– सीएम से लेकर डीजी और सिंधिया तक किए ट्वीट मांगा मुलाकात का समय
शिवपुरी मप्र
पोहरी अनुविभाग में कार्यरत महिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा बंसल पर बीते रोज दर्ज हुई हरिजन एक्ट की एफ आई आर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । सरकारी कामकाज के दौरान खुद पर दर्ज हुए हरिजन एक्ट के मामले को लेकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें संपूर्ण घटनाक्रम का विवरण सुनाया साथ ही पोहरी क्षेत्र में चल रहे मनमाने क्रियाकलापों से भी अवगत कराया। नेहा बंसल ने एक आडियो रिकार्डिंग भी गृहमंत्री श्री मिश्रा को सुनाई जिसे सुनने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां बता दें कि पोहरी में रसद के वितरण को लेकर तथा सेल्समैन की नियुक्ति पर हुए विवाद में महिला अधिकारी नेहा बंसल ने जहां उनके साथ फोन पर की गई अभद्रता के मामले में फोनकर्ता युवक के विरुद्ध पुलिस थाने में दिन में एफ आईआर दर्ज कराई वहीं उसी रात नेहा बंसल के विरुद्ध भी एक दलित की शिकायत पर पोहरी थाना पुलिस ने एससी एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया। नेहा बंसल का आरोप है कि उन्हें राज्य मंत्री का रिश्तेदार बता कर कतिपय लोग अनुचित दबाव बना रहे हैं उनका काम करना मुश्किल हो गया, उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इन सबसे व्यथित होकर कनिष्ठ आपूर्र्ति अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ट्वीट कर उनसे संपूर्ण घटनाक्रम पर चर्चा हेतु मुलाकात का समय मांगा है। नेहा ने इस बारे में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से खुद जाकर मुलाकात की और पोहरी पुलिस की मनमानी कार्यशैली की भी शिकायत की। उन्हें एक आडियो क्लिप भी सुनाई जिसमें उन्हें सेल्समेन बदलने हेतु राज्य मंत्री के रिश्तेदार द्वारा धमकाए जाने का वार्तालाप है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नेहा बंसल ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में मनमानी पूर्ण ढंग से कार्य करने का खुला आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment