कार्यालय प्रभारी श्री अरुण जी पहारिया सीताराम जी गेड़ा एवं विमल गुप्ता करेरा नगर में घर-घर घूम कर राम मंदिर निर्माण के लिए सभी करेरा वासियों से सहयोग राशि जिसकी जितनी भी श्रद्धा हो अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए दान देकर उसमें सहभागिता निभाएं इस मौके पर कार्यालय प्रभारी श्री अरुण जी पहाड़िया द्वारा राम मंदिर निर्माण के इतिहास पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया 500 वर्षों से लगातार हिंदू समाज संघर्ष करता आ रहा है हमारे हिंदू भाइयों ने बहुत ही कुर्बानिया दी तब जाकर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जिन्हें प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करने का मौका मिला इस मौके पर सुनील गुप्ता मास्टर सेमरी एवं पत्रकार राजेंद्र गुप्ता ने भी सहयोग प्रदान किया सभी करेरा वासियों से अनुरोध करते हैं कि इसमें रामलला मंदिर के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं सहयोग प्रदान करें इस मौके पर साथ में रहे श्री अरुण जी
पहारिया (कार्यालय प्रभारी)
श्री सीताराम जी गेडा श्री विमल गुप्ता जी सुनील गुप्ता मास्टर सेमरी साथ रहे
सह संपादक राजेंद्र गुप्ता
No comments:
Post a Comment