आमजन को बैंक फ्रॉड से बचाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 12, 2021

आमजन को बैंक फ्रॉड से बचाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की ।


आमजन को बैंक फ्रॉड से बचाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे आमजन के साथ हो रहे बैंक फ्रॉड के संबंध मे बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमे बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, कियोस्क फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड व बैंक सिक्योरिटी से संबंधित सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई, मीटिंग के दौरान सायवर सैल प्रभारी उनि. मनीष सिंह चौहान व्दारा सभी बैंक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, कियोस्क फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड व बैंक सिक्योरिटी के संबंध मे जानकारी देते हुये पब्लिक को फ्रॉड से बचाने हेतु साबधानी बरतने एवं सुरक्षात्मक उपाय किये जाने के संबंध मे जानकारी दी । मीटिंग के दौरान बैंक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वित चर्चा मे निम्न बिंदुओं पर सहमती बनी 

1 पुलिस व बैंक अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिये ।

2 शिवपुरी जिले मे स्थित क्योस्क सेंटर पर सीसीटीव्ही कैमरे लगे होना चाहिये व कियोस्क पर लेन देन करने पर ग्राहक से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जावे एसी सूचना चस्पा होना चाहिये । 

3 जिले मे दिनांक 26.01.2021 से ऑनलाईन/बैंक फ्रॉड के संबंध मे जागरुक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा ।

4 जिले के सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में समय समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पब्लिक को बैंक फ्रॉड के संबंध मे जागरुक करेंगे ।

5 बैंकों व्दारा अपने हर एटीएम पर सुरक्षा हेतु गॉर्ड रखें एवं एटीएम बंद व खराव होनी की स्थिति मे बंद व खराव की सूचना चस्पा की जावे। 

 पुलिस अधीक्षक व्दारा लोगों को बैंक फ्रॉड से बचने के लिये लोगों से अपील की है की बैंक व एटीएम मे अनजान व्यक्ति से मदद न ले, बैंक अधिकारी/कर्मचारियों से ही मदद ले, सभी बैंक हेल्पलाइन नंबर पंद्रह अंकों के 18000********** से शुरु होने व अन्य मोबाइल नंबर हेल्पलाइन मे फ्रॉड करने के उद्देश्य से मिलने पर संबंधित बैंक अधिकारी से सत्यापित करें , बैंक मे ग्राहक का खाता होने पर उस बैंक के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल नंबर अपने पास रखे एवं फ्रॉड संबंधी संदेह होने पर फोन के माध्यम से सत्यापित करें । ऑनलाइन खरीदारी, पुराना सामान बेचने बाली बैव साइटों पर पहले भुगतान न करें । लोटरी, लोन, क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड या एप या लिंक डाउनलोड करने के लिये बैंक या शासकीय संस्था व्दारा कोई कॉल/मैसेज नही किया जाता है ।  


मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, समस्त बैंकों के शाखा प्रवंधक, रक्षित निरी. भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. वादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजीकल उनि. अंकित उपाध्याय, थाना प्रभारी देहात इंचार्ज उनि. राजीव दुबे, सायवर सैल प्रभारी उनि. मनीष सिंह चौहान, कन्ट्रोल रुम प्रभारी उनि. बृजेन्द्र राजपूत, सूबेदार अरुण प्रताप जादौन उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment