गुंडे पर नहीं कस पा रहा है शिकंजा बदरवास थाना - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 11, 2021

गुंडे पर नहीं कस पा रहा है शिकंजा बदरवास थाना

नेपाल जैसे गुंडे पर नहीं कस पा रहा है शिकंजा बदरवास थाना

संस्कार न्यूज़ शिवपुरी-:11/01/2021
शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर के निवासी गौरव शर्मा जी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा बताया जा रहा है कि मेरे परिवार को नेपाल यादव द्वारा आज दिन तक गाली गलौज दी जा रही है शर्मा द्वारा 23 दिसंबर 2020 को थाना प्रभारी महोदय को नेपाल यादव द्वारा के गाली गलौज के बाबत में आवेदन दे दिया गया  थाना प्रभारी महोदय को आवेदन देने के बाद में भी नेपाल यादव द्वारा गाली-गलौज आज दिन तक जा रही है ,, शर्मा द्वारा बताया जा रहा है प्रशासन नेपाल यादव का ठोस कार्रवाई नहीं कर सकती है तू हमारा सोम का निर्णय हुआ हम इस को अंजाम देने के लिए किसी भी चरम सीमा तक जा सकते हैं शर्मा ने कहा कि फिर हमारे लिए शासन और प्रशासन दोषी न ठहरा है शर्मा ने कहा कि आज ही मैं आदरणीय जी कमिश्नर एवं आईजी साहब को लेटर लिख लूंगा समस्या से अवगत करूंगा ,, शर्मा ने कहा कि कितनी मैं भी नेपाल गुंडे पर कार्रवाई नहीं कर पाई तो फिर हमारा सोम का निर्णय हुगा फिर हमको प्रशासन दोषी ठहरा है हमने प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन भी दे दिया निवेदन भी कर लिया फिर भी कोई सुनवाई नहीं है
आज मैं मेरी नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी को भी इस समस्या से अवगत कराऊंगा कांग्रेस की सरकार जाने के बाद भाजपा के शासन में होने लगा हमको इसमें पर अत्याचार और शासन प्रशासन है मौन
शर्मा ने कहा कि नेपाल यादव के परिजनों पर 420 के मुकदमा कायम है अनेकों

No comments:

Post a Comment