दा संस्कार न्यूज़ 24 जनवरी 2021
ब्राह्मण समाज की जिला कार्यालय का हुआ शुभारंभ l
समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान l
ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 7 मार्च रविवार को नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष पंडित श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा जी एवं संयोजक पंडित श्री राम कुमार भार्गव जी ने दी l कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु ब्राह्मण समाज की जिला कार्यालय का पोहरी रोड शिवपुरी पर शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की मंत्र उच्चारण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई l तत्पश्चात ब्राह्मण समाज की जिला कार्यालय का शुभारंभ विप्र समाज द्वारा किया गया l
इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा l यह जानकारी समिति के सचिव महावीर मुद्गल प्रवक्ता राजकुमार सरैया अरविंद सरैया एवं पवन भार्गव ने संयुक्त रूप से दी l
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सह संयोजक पंडित महेश शर्मा जी ,आयोजक समिति के पंडित हरिशंकर दुबे ,पवन भार्गव पत्रकार , पंडित आनंद मुद्गल जी ,पंडित बृजेश , श्री कैलाश नारायण भार्गव , बिरथरे पंडित अरविंद सरैया , अजय शर्मा पंडित , संतोष शर्मा, पंडित हरि बल्लभ पांडे, राजू शर्मा अनिल भार्गव एडवोकेट , बबलू शर्मा , विनोद मुद्गल , सुरेश पांडे , श्री आशीष मिश्रा वकील कोलारस ,श्रीमती लता दुबे , एकता शर्मा , सुषमा भार्गव गुना ,.सुरभि शर्मा सहित समाज के आधा सैकड़ा विप्र बंधु उपस्थित थे l
ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक-युवती जो विवाह योग्य हैं के परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिया है बे अपना पंजीयन श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा जी हाथीखाना शिवपुरी श्री राम कुमार भार्गव जी रामबाग कॉलोनी शिवपुरी एवं महावीर मुद्गल माधव विहार कॉलोनी शिवपुरी पवन भार्गव सिटी सेंटर कॉलोनी शिवपुरी तथा जिला कार्यालय ब्राह्मण समाज शिवपुरी में करा सकते हैं आगे की जानकारी में आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं सचिव महावीर मुद्गल ने बताया कि ब्राह्मण समाज के ऐसी प्रतिभाओं जिन्होंने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है इस पावन अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा l इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज की जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया l जिस में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है l
No comments:
Post a Comment