कैरियर ग्लौ इवेंट एंड सर्विसेज* की नई प्रस्तुती हर वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे भाग एक बार फिर 27 दिसम्बर को *MP TALENT HUNT SHOW* में डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग फोटोशूट एव फैशन का आयोजन किया जा रहा है। MP TALENT HUNT शो के *प्रो एकता शर्मा* ने बताया कि आज के समय में कोरोना काल में सभी वर्ग के लिए एक्टीविटी आवश्यक हैं। इसको देखते हुए *कैरियर ग्लौ इवेंट एंड सर्विसेज* द्वारा पहले भी कोरोना काल में *किड्स फैशन शो* किया गया था जिसमे सभी नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया व कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए एक बार फिर एमपी टैलेंट हंट शो में *मध्य प्रदेश* के *सभी वर्ग* के प्रतिभागी इसमे अपने हुनर की विडियो (1 मिनट) की 9826367639 इस नंबर पर भेज सकते है | अॉडिशन की अंतिम तिथि 25/12/2020 हैं
एकता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि
कोरोना काल में शिवपुरी के बच्चों को भी एक प्लेटफार्म मिले इसे लेकर हमारे द्वारा पूर्व समय में भी आयोजन किये गये हैं जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया गया और 10/11/2020 को *उदय विलास होटल* शिवपुरी किड्स फैशन शो के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया था इसी श्रंख्ला में एक बार फिर शिवपुरी शहर में सभी वर्ग के लिये MP टैलेंट हंट शो के आयोजक कैरियर ग्लौ इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा टैलेंट शो आयोजित किया जा रहा है | जिसमें सभी प्रतिभागी एक मॉडल के तौर पर प्रतिभागिता करेंगे |एमपी टैलेंट हंट शो की संचालिका कु एकता शर्मा ने दी जानकारी में बताया कि इस टैलेंट शो में सिर्फ चयनित प्रतिभागीयो को ही शामिल किया जाएगा | इन प्रतिभागीयो का ऑडिशन 25/12/2020 को कैरियर ग्लौ इंस्टीट्यूट में रखा गया है ऑडिशन के लिए स्थान कमलागंज रोड पुल के पास श्री राम प्लाजा कैरियर ग्लौ इंस्टीयूट पर रखा गया है यहां 10:00 से सायं 5:00 तक ऑडिशन लिया जाएगा जिसमें कोई आयु बंधन नहीं रखा गया इनमें से चयनित प्रतिभागीयो को इवेंट में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा प्रदर्शन के दौरान कोविड -19 गाइडलाईन का पूरी तरह पालन किया जाएगा | 27 दिसम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम के विजेता को आकर्षक पुरस्कार, सर्टीफिकेट भी कैरियर ग्लौ इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा प्रदान किया जाएगा |
No comments:
Post a Comment