शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी जिला सह निर्वाचन अधिकारी श्री राजू बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष से व्यापक चर्चा, मंडलों के निर्वाचन अधिकारियों की अनुशंसा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जसवंत सिंह हाड़ा ने भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तृतीय चरण में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया उपरांत मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें शिवपुरी नगर श्री विपुल जैमिनी पुरानी शिवपुरी रिक्त शिवपुरी ग्रामीण श्री जितेंद्र रावत खोड श्री केरन लोधी पोहरी श्री आशुतोष जैमिनी बैराड़ श्री विक्की मंगल सतनवाड़ा श्री जसपाल सिंह बैंश सुभाषपुरा मुडेरी श्री शिव कुमार धाकड़ पिछोर श्री राहुल राहोरा भौंती श्री कृष्ण बिहारी गुप्ता खनियाधाना रिक्त बामोरकला श्री उदय भान यादव मायापुर श्री दिनेश राय कोलारस श्री शिखर धाकड़ बदरवास श्री चंद्रपाल यादव लुकवासा श्री बृजेंद्र रघुवंशी रन्नोद रिक्त करैरा श्री हेमंत शर्मा सिरसोद श्री हुकम सिंह लोधी दिनारा , खरई श्री कुवेर धाकड़ श्री पुष्पेंद्र यादव करई श्री रामेश्वर रावत नरवर श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर को मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
Tuesday, December 22, 2020

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्षों की सूची जारी - देखे सूची
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment