अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित संभागीय पदाधिकारी हुए मनोनीत
संभाग ग्वालियर में सामाजिक संगठन को मजबूत प्रधान करने के उद्देश्य से संभागीय अध्यक्ष मनोज गुरु के निर्देशन में स्थानीय पारस होटल परिसर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में सामाजिक संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई वहीं दूसरी ओर संभाग के लिए संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से नए मनोनीत पर अधिकारी भी नियुक्त किए गए जिसमें ब्राह्मण महासभा चंबल संभाग
अध्यक्ष मनोज गुरु के निर्देश अनुसार पंडित श्री नितेश शर्मा गुरु बिलोकला को ब्राह्मण महासभा में विशेष आमंत्रित सदस्य संभागीय कार्य समिति नियुक्त किया गया
पंडित नितेश शर्मा गुरु ब्लूकला को ब्राह्मण महासभा में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर जिले के समस्त ब्राह्मण एवं समाज के वरिष्ठ विप्र बंधुओं ने खुशी जाहिर की एवं समाज के कार्य करने के लिए नितेश शर्मा को उज्जवल भविष्य की कामना की अतः इसमें बधाई देने वालों में शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण और समाज बंधुओं ने बहुत-बहुत बधाई दी
नितेश शर्मा ने कहा समाज के एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन ने मुझको जो दायित्व सौंपा है मैं इसे भली-भांति रूप से ईमानदारी एवं मेहनत लगन से समाज सेवा के लिए कार्य करूंगा और हमेशा अपने समाज के लिए तत्वपर उपस्थित रहूंगा एवं समाज के कार्य करने का संगठन ने जो मुझे दायित्व दिया है और इस लायक मुझे समझे इससे मैं अपने समाज बंधु एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं एवं हमेशा समाज के लोगों एवं संगठन के सदस्यों का आभारी रहूंगा
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सभी समाज के विप्र बंधु एवं मित्रगण
पवन भार्गव पत्रकार महावीर मुद्गल राम कुमार भार्गव गौरव शर्मा बामोर अरविंद सरैया राजकुमार शर्मा स्वदेश डॉक्टर सुखदेव गौतम धर्मेंद्र भारद्वाज दीपक शर्मा अनिल करसोलिया धोलागढ़, नवीन भार्गव राजेंद्र शर्मा मनीष शर्मा अज्जू अवस्थी कमल दुबे गिर्राज शर्मा रवि शर्मा अनिल उपाध्याय परमानंद शर्मा नीलेश शर्मा पंकज शर्मा नवनीत शर्मा सोनू अवस्थी राजू शर्मा सुरेंद्र दीक्षित धौलागढ़ धर्मेंद्र शर्मा पत्रकार पोहरी एवं सभी समाज के विप्र बंधुओं ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment