एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी शिवपुरी बाईपास डोंगरा फतेहपुर रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार अपने गांव जा रहा था तभी कोलारस तरफ से ट्रक आ रहा था और शिवपुरी की ओर से बाइक सवार आ रहा था ट्रक चालक अपना संतुलन को बेटा और बाइक सवार को टक्कर मार दी और ट्रक खेत मैं जा पहुंचा
बाइक सवार मोटी राजावत पुत्र परमाल सिंह राजावत ग्राम पालदा पालोदा बताया जा रहा है मैं अपने गांव एक कार्यक्रम में जा रहा था उसके घर ही कार्यक्रम था और भाई शिवपुरी से अपने गांव आ रहा था पुलिस ने मौके पर ट्रैकों जप्त कर लिया बाइक सवार को और उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया मान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
No comments:
Post a Comment