जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शहर से सटी हुई कार्या, तेंदुआ,खरई पंचायतों के घटिया स्तर के निर्माण कार्यों को देखा जाए तो खरई,( नाली निर्माण),कार्या( पुलिया रपिटा), तेंदुआ ( नल जल योजना) साथ इन दोनों ग्राम पंचायतों के आधा दर्जन से ज्यादा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा सके इस दौरान उन्हें एक भी निर्माण कार्य ऐसा नहीं मिला पायेगा जो पूरी गुणवत्ता के साथ ग्राम पंचायतों द्वारा करवाया गया हो। कमीशनखोरी करने की बजाए अपना काम ईमानदारी से करते तो यह घटिया स्तर के कामों के भुगतान ही नहीं हो पाते। पत्रकार पवन भार्गव का कहना है खुलेआम रिश्वतखोरी किए जाने की वजह से घटिया से घटिया स्तर के निर्माण कार्यों की अच्छी रिपोर्ट तैयार करवाकर शासन के करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है।
शिवपुरी - कोलारस तहसील की लगभग सभी ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कमीशन खोरी के चलते सीसी सड़क से लेकर स्टॉप डैम, नाली-नाले और तालाबों से लेकर हर निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर की सामग्री से वह कार्य किया जा रहा है। इससे वह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाते हैं। इस तरह के भ्रष्टाचार में सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक ही नहीं बल्कि, पंचायत विभाग के इंजिनियर, एसडीओ और पीओ नरेगा सहित अन्य अफसर भी अहम भूमिका निभा रहे है। इन पर कार्रवाई कराने के लिए सीएम से शिकायत की जाएगी।
No comments:
Post a Comment