भी लागू होगा लॉकडाउन

इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद कई देश दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले चुके हैं। अब इटली सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।
इटली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए आगामी छुट्टियों के दौरान संपूर्ण देश में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच केवल क्रिसमस एवं नववर्ष के मौके पर लोगों को कुछ रियायतें सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।
इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कॉन्टे ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद इस प्रकार की घोषणा की है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुई बैठक में एक डिक्री कानून को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत 24 से 27 दिसंबर और एक से छह जनवरी तक संपूर्ण देश को रेड जोन में बदल दिया जाएगा। इस दौरान देश के एक प्रांत से दूसरे प्रांत में आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 19,21,778 हो गई है।
No comments:
Post a Comment