जिला शिवपुरी में हुआ चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट बाल हितैषी न्यायालय का ऑनलाइन ई लोकार्पण - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 17, 2020

जिला शिवपुरी में हुआ चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट बाल हितैषी न्यायालय का ऑनलाइन ई लोकार्पण


          द संस्कार न्यूज़ 17 जनवरी 2020
         पवन भार्गव प्रधान संपादक शिवपुरी
शिवपुरी माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रति माननीय मध्य प्रदेश उच्चच न्यायालय जबलपुर द्वारा जिला शिवपुरी में चाइल्ड  फ्रेंडली कोर्ट के नवीन न्यायालय भवन का ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पण किया गया माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त न्यायालय भवन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश पोस्को एक्ट श्रीमती सिद्धि मिश्रा एवं अन्य समस्त न्यायाधीश गण अभिभावक संघ  शिवपुरी के अध्यक्ष सचिव एवं अधिवक्ता गण तथा पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री एसएस गुर्जर उपस्थित रहे
चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट जिसे बाल तैसी न्यायालय भी कहा जाता है यह न्यायालय बालकों से संबंधित लैंगिक अपराधों के मामले में सुनवाई करेगा तथा पीड़ित बालक बालिकाओं के मन मस्तिष्क में न्यायालय की जो अवधारणा है से पृथक एक अच्छे वातावरण में उनके मामले की सुनवाई कर न्यायालय प्रदान करेगा

No comments:

Post a Comment