शिवपुरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 80000 का ईनामी डकैत मुठभेड़ में गिरफ्तारः डकैत की गिरफ्त से 24 घण्टे के अन्दर ही अपहृत मुक्त कराया गया। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 2, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय 80000 का ईनामी डकैत मुठभेड़ में गिरफ्तारः डकैत की गिरफ्त से 24 घण्टे के अन्दर ही अपहृत मुक्त कराया गया।


द संस्कार न्यूज 02/12/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 शिवपुरी -दिनांक 01.12.20 को शाम करीब 07ः00 बजे थाना कोलारस पर सूचना प्राप्त हुई थी कि बीसभुजी माता मंदिर के जंगल से एक डेरा वाले का तीन बंदूकधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया है एवं 10 लाख रू की फिरोती मांबी है जिस पर थाना कोलारस अपराध क्रमांक 490/20 धारा 364-ए आईपीसी एवं 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अविनाश शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में थाना कोलारस, बदरवास और रन्नौद एवं ऐडी टीम के फोर्स को तत्काल मौके पर भेजकर जंगल सर्चिंग शुरू की गई। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी श्री अमरनाथ वर्मा के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी कोलारस निरी. संजय मिश्रा द्वारा अपहृत एवं आरोपियों की तलाश पतारसी हमाराही फोर्स के साथ कर रहे थे तभी एक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सिंध नदी के किनारे तीन बदमाश रायफल लिये हुये दिखे थे, जिनके साथ एक पकड़ भी थी, उसके हाथ बंधे हुये थे जिसे धक्का देते हुये टीला के जंगल तरफ ले जा रहे थे। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर ग्रामीण द्वारा बताये गये स्थान की तरफ रात्रि में ही सर्चिंग की गई एवं संभावित पानी के श्रोत पर एम्बुस करने लगे, सुबह करीब 06ः00 बजे तक एम्बुस करने के उपरांत पुनः सावधानी पूर्वक नदी किनारे सर्चिंग आरंभ की। प्रातः लगभग 07ः15 बजे सर्चिंग पार्टी में आगे चल रहे उनि. ब्रजमोहन रावत को एक व्यक्ति हाथ मे बंदूक एवं दूसरे हाथ मे पानी की कट्टी लेकर नदी तरफ आता दिखा, जिसके हाथ मे बंदूक होने से बदमाश होने की आशंका होने से उनि. ब्रजमोहन रावत ने स्वंय को पेड़ की ओट मे छिपाते हुये पीछे आ रही सर्चिंग पार्टी को सचेत किया तो पूरी टीम ने भी पेङ एवं पत्थरो की आड़ लेकर स्वंय को छिपा लिया तभी वह व्यक्ति नदी से पानी भरकर चलने लगा तो सर्चिंग पार्टी के सदस्य भी उनि. ब्रजमोहन रावत के पीछे-पीछे अपने आप को छिपाते हुये व्यक्ति की दिशा मे बढ़ने लगे, लगभग 50 मीटर चलने के बाद देखा तो एक व्यक्ति जिसके हाथ बंधे हुये थे सिंध नदी किनारे पेड़ के नीचे बैठा था एवं उसके पास  दूसरा व्यक्ति बंदूक लेकर बैठा था तथा एक अन्य व्यक्ति चट्टान पर खड़े होकर पहरेदारी कर रहा था। उक्त व्यक्तियों के बदमाश एवं उनके पास अपहृत होने का भरोषा होने पर थाना प्रभारी कोलारस द्वारा उनि. मनीष जादौन ,सउनि. प्रवीण त्रिवेदी ,प्र.आर. देवेन्द्र एवं आर. चंद्रभान को उन व्यक्तियांे को घेरने का इशारा कर अपने आप को छुपाते हुये आगे बढ़ने लगा तभी पहरेदार बदमाश की नजर पुलिस टीम पर पड़ी और उसने अपने साथियों को चिल्लाकर सतर्क करते हुये पुलिस टीम की तरफ जान से मारने की नियत से फायर किये, तभी पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को पुलिस होने का परिचय देते हुये आत्मसमर्पण होने हेतु ललकारा गया किन्तु अन्य दोनों बदमाश भी पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अंधाधुन्ध फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा डकैतों की ओर आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई। मुठभेड़ के दौरान अपहृत को मुक्त कराकर एक डकैत को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर म.प्र. व राजस्थान शासन की ओर से कुल 80,000 रूपये का इनाम घोषित है। डकैत के कब्जे से 303 बोर मार्क 3 रायफल एवं 26 कारतूस अपने कब्जे मे लेकर डकैत के कब्जे से मिली 303 बोर रायफल एवं 26 जिंदा राउंड मय बिल्डोरिया घटना स्थल से मिले हैं। दो डकैत पत्थर एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग गए हैं जिनकी सर्चिंग अभी जारी है।

No comments:

Post a Comment