रोको टोकोअभियान मास्क लगाने की दी जानकारी - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 2, 2020

रोको टोकोअभियान मास्क लगाने की दी जानकारी

  कोलारस खरई शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार एवं आदिम जाति कल्याण के जिला संयोजक श्री आर एस परिहार के निर्देश में शिवपुरी में आदिवासी समुदाय को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागृत किया जा रहा है जिसमें रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कई क्षेत्र के आदिवासी ग्रामों में शासकीय आदिम जाति कल्याण  खरई की प्रमुख समिति  श्रीमती विजयलक्ष्मी मुंडोतिया     द्वारा एवं गांव-गांव में जाकर मास्क वितरित किए जा रहे हैं एवं सेना टॉयज से हाथ धोना मास्क लगाना तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी पर रहना आदि को समझ दी गई साथ ही सभी को शपथ दिलाई जा रही है कि सभी मास्क लगाएं अपने हाथ साबुन से धोहे तथा अपनी दूरी बनाकर रखें जिससे हम कोरोना जैसी महामारी एवं बचाव कर सकें इनके द्वारा दिनांक 02/12/ 2020 को को ग्राम कुंडा, टपरा, राजगढ़ से सरकंडी पडोरा में आदिवासी भाई बहनों से बीच संपर्क कर जागृत किया जा रहा है और मास्क वितरित कर हाथ धोने की आदत डालने पर जागृत किया जा रहा है साथ ही में लोगों को शपथ दिलाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment