कोलारस खरई शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार एवं आदिम जाति कल्याण के जिला संयोजक श्री आर एस परिहार के निर्देश में शिवपुरी में आदिवासी समुदाय को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागृत किया जा रहा है जिसमें रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कई क्षेत्र के आदिवासी ग्रामों में शासकीय आदिम जाति कल्याण खरई की प्रमुख समिति श्रीमती विजयलक्ष्मी मुंडोतिया द्वारा एवं गांव-गांव में जाकर मास्क वितरित किए जा रहे हैं एवं सेना टॉयज से हाथ धोना मास्क लगाना तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी पर रहना आदि को समझ दी गई साथ ही सभी को शपथ दिलाई जा रही है कि सभी मास्क लगाएं अपने हाथ साबुन से धोहे तथा अपनी दूरी बनाकर रखें जिससे हम कोरोना जैसी महामारी एवं बचाव कर सकें इनके द्वारा दिनांक 02/12/ 2020 को को ग्राम कुंडा, टपरा, राजगढ़ से सरकंडी पडोरा में आदिवासी भाई बहनों से बीच संपर्क कर जागृत किया जा रहा है और मास्क वितरित कर हाथ धोने की आदत डालने पर जागृत किया जा रहा है साथ ही में लोगों को शपथ दिलाई जा रही है।
Wednesday, December 2, 2020

रोको टोकोअभियान मास्क लगाने की दी जानकारी
Tags
# Shivpuri
Share This
About Kolarar news
Shivpuri
Labels:
Shivpuri
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment