कोलारस पुलिस के लिये अपराधी एक के बाद एक चुनौती पेश कर रहे है। बीते आठ दिनों के अंदर लूट के बाद अपहरण की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। जहां पिछले मंगलवार की दोपहर कोलारस गायत्री मंदिर के पास से दोपहर के समय 18 लाख की लूट हुई थी। उसके ठीक एक सप्ताह बाद मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के गौमुख-वीसभुजी माता क्षेत्र के जंगल में राजिस्थान के देवरी पुलिस थाना बाबड़ी जिला पाली के मुंशीराम रेवाड़ी उम्र करीब 50 वर्ष अपने साथी गनपत रेवाड़ी के साथ भैड़ चरा रहा था। तभी तीन डकैत जोकि बैजू गुर्जर गैंग के सदस्य होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। अपह्रतकर्ताओं के पास से दो के पास 315, एक के पास 12 वोर बंदूक थी। तीनों ने गनपत के सामने मुंशीराम से कहा की तुझसे सुभाषपुरा के पास 5 लाख मांगे थे। तुने व्यवस्था नहीं की और तू सुभाषपुरा से इधर आ गया। अब मुंशीराम को छुड़ाने के लिये 10 लाख की व्यवस्था होने पर उसे छोड़ेंगे। हथियारों की नौक पर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ताओं के रवाना होते ही गनपत रेवाड़ी घटना की सूचना अपने साथियों को देने के बाद कोलारस पुलिस थाने आया जहा से कोलारस थाना प्रभारी, पुलिस बल एवं कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मंगलवार को अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस बल बापिस कोलारस लोटा किन्तु पुलिस की टीम के साथ आस पास थानों की पुलिस भी सर्चिग में जुट गई हैं। घटना के बाद मुंशीराम के साथी गनपत की सूचना पर कोलारस पुलिस थाने में तीन अपहरणकर्ताओं के विरूध अपहरण एवं फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की खोज में पुलिस टीम जुटी हुई है।
Tuesday, December 1, 2020

भैड़ चरवाहे का अपहरण, तीन डकैतो ने हथियार के दम पर 10 लाख की
Tags
# Shivpuri
Share This
About Kolarar news
Shivpuri
Labels:
Shivpuri
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment