न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - जिले के तीन बीज विक्रेताओं के चना, सरसों एवं गेहूं के बीज का नमूना प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था। परीक्षण में बीज अमानक पाए जाने के कारण संबंधित लाॅट के बीज का जिले में क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड 11 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म निगम बीज प्रक्रिया केन्द्र शिवपुरी के चना का बीज, शिव खाद बीज भण्डार टेकरी रोड गल्र्स स्कूल के सामने शिवपुरी के सरसों का बीज एवं कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड कोलारस के गेहूं का बीज अमानक पाए जाने के कारण संबंधित लाॅट के बीज का जिले में क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
No comments:
Post a Comment