कोरोना संक्रमण को देखते हुए रतनगढ़ मेला इस वर्ष आयोजित नहीं होगा । - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 13, 2020

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रतनगढ़ मेला इस वर्ष आयोजित नहीं होगा ।

द संस्कार न्यूज 13/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - दतिया जिले के तहत आने वाले रतनगढ़ माता मंदिर में प्रतिवर्ष दीवाली दोज पर मेले का आयोजन होता है। लेकिन केारोना संक्रमण केा देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन में इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। मेले में ना केवल दतिया जिले के बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा यह सूचना दी जाती है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है । संक्रमण से बचने हेतु 15 से 17 नवम्बर 2020 तक रतनगढ़ पहुंचने के कार्यक्रम स्थगित कर मंदिर दर्शन अगली तिथि में करें। रतनगढ़ मेले में जाने वाले नागरिकों सेे आग्रह है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए दीवाली दोज पर रतनगढ़ जाने वाले अपने कार्यक्रम स्थगित रखें। दतिया जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही लाइव दर्शन लिंक के माध्यम से करें।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जनपद सीईओ व सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि स्थानीय स्तर तक सूचना पहुंचाएं ताकि आमजनों को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाकर सूचना दी जाए।

No comments:

Post a Comment