हर घर दीवाली अभियान द्वितीय दिवस सम्पन्न । - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 13, 2020

हर घर दीवाली अभियान द्वितीय दिवस सम्पन्न ।

 द संस्कार न्यूज 13/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - राज्य आनंद संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हर घर दीवाली अभियान के अंतर्गत जिले की अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा गत दिवस अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  द्वितीय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 अध्यात्म विभाग की टीम ने विंग्स ऑफ हैप्पीनेस आनंद क्लब के युवा सदस्यों के साथ मिलकर शहर के नजदीक सेसई सड़क स्थित दो आदिवासी बस्तियों में बच्चों को खिलौने, वस्त्र तथा मिष्ठान एवं महिलाओं को श्रृंगार सामग्री वितरित की गई। दोनों स्थानों पर बच्चों के साथ हंसते खेलते हुए सामग्री वितरण किया गया। बच्चे तथा महिलाएं सामग्री प्राप्त कर काफी आनंदित हुए।

No comments:

Post a Comment