न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर मड़खेडा में राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेडा) ने मलेरिया, डेंगू रथ का अवलोकन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसी क्रम में जिले में एम्बेड परियोजना के तहत जिले में मलेरिया एवं डेंगू व कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के क्रम में एक जागरूकता रथ का प्रदर्शन आदिवासी ग्राम मडखेड़ा में किया गया। अवलोकन के दौरान जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना श्री विजय मिश्रा व जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य द्वारा मंत्री श्री धाकड़ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एसडीएम शिवपुरी के समक्ष मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।
इसके बाद जागरूकता रथ के माध्यम से मलेरिया विभाग व एम्बेड टीम द्वारा ग्राम मडखेड़ा में घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू, कोरोना के संक्रमण से बचाव के विषय में ग्रामवासियों को समझाया और संभावित मरीजो का रक्त परीक्षण कर आवश्यक सलाह भी दी गयी। आयोजित कार्यक्रम में मलेरिया विभाग एम्बेड टीम से सर्वश्री अखलेश शर्मा, केशव, बंटी, विवेक, हरगोविंद एवं दीपक जोहरी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment