युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी। - The Sanskar News

Breaking

Monday, November 30, 2020

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।
कोलारस। 01/12/2020 लोधी मोहल्ला सिंघारपुर निवासी एक युवक  जिंदगी से तंग आकर फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सोमवार की रात करीब 9 बजे युवक ने कोलारस लोधी मौहल्ला मकान पर  अज्ञात कारणों के चलते  वीरभान सिंह (19 साल लग भग) फांसी लगा ली। घटना की जानकारी  जब बड़ा भाई शिवपुरी शादी से  कोलारस मकान पर करीब 9 बजे पहुंच  तो छोटे भाई का शव फांसी के फंदे पर लटका था यह जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 
कोलारस के लोधी मोहल्ला निवासी शिक्षक पुत्र ने  सोमवार की रात्रि 9:00 बजे अपने मकान पर फांसी लगाई जिस समय फांसी लगाई उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था परिजनों को जैसे ही पता चला अस्पताल लेकर पहुंचे

No comments:

Post a Comment