तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 28, 2020

तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश ।

द संस्कार न्यूज 28/11/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गत दिवस शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में बैठक कर संस्थागत उपलब्धियों, फैकल्टी, स्टाफ, नवाचार, अधोसंरचनात्मक विकास की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा कर कहा कि जो भी कार्य करना है, उसके डीपीआर तैयार कर आयुक्त तकनीकी शिक्षा को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधोसंरचनात्मक विकास करना है, उसे भविष्य को देखते हुए प्लान करें।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने एचओडी से कहा कि जो-जो समस्या या निर्माण से जुड़े प्राथमिकताएं हैं उन्हें समय से बताएं ताकि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जा सके और समय पर उस समस्या का समाधान किया जा सके। इसके साथ ही गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर इसे बेहतरीन इंजीनियर कॉलेज के रूप में प्रतिष्ठित करने की दिशा में कार्य करने को कहा।
इस दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी, तकनीकी शिक्षा आयुक्त श्री पी. नरहरि, डायरेक्टर श्री एस. धनराजू, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति और संबंधित संस्था के प्राचार्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment