न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - 33 के.व्ही. उपकेन्द्र वाणगंगा, डाकबंगला एवं बालाजीधाम उपकेन्द्र के विभिन्न फीडरों पर 13 नवम्बर को आवश्यक रख-रखाव कार्य कराए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. सिटी फीडर, विष्णुमंदिर, सोनचिरैया, आर.के.पुरम, सैलिंग क्लब, चीलोद एवं टी.व्ही.टावर फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक उक्त फीडर से संबंधित क्षेत्र, 11 के.व्ही. कोर्ट फीडर, अस्पताल फीडर, कमलागंज फीडर, खुड़ा फीडर, जलमंदिर फीडर, न्यूब्लाॅक फीडर, विवेकानंद फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे 10 बजे तक तथा एसएएफ फीडर, कत्था मिल फीडर एवं हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फीडरों से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment