न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विश्व मधुमेह दिवस 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दिवस के आयोजन हेतु ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ समस्त कर्मचारियों की ब्लड शुगर की जॉँच की जाना है एवं सीबैक फार्म भरवाकर उसकी एंट्री एनसीडी पोर्टल में की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि इस मौके पर ब्लॉक की स्वास्थ्य संस्थायें जैसे सामु,स्वा.केन्द्र, प्रा.स्वा.केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (एचडब्ल्यूसी) उप स्वास्थ्य केन्द्र, (एचडब्ल्यूसी) स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टर चस्पा कर जन जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा। उपस्वास्थ्य केन्द्र (एचडब्ल्यूसी) पर आशा आदि के सहयोग से गायन एवं नाटक आदि गतिविधियों से जनजागरूकता, पोष्टिक आहारों के सेवन के लिये जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित करना। रेडियों जिंगल्स के माध्यम से मधुमेह की समुचित देखभाल के उपायों की जानकारी आमजनों तक पहुँचाना, संस्कृति एवं लोक संस्कृति से जुडी गतिविधियों को आयोजित करना, जिलों में संचालित-एनसीडी क्लीनिक एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में समस्त चिकित्सकों द्वारा विशेष दिवस के रूप में गतिविधि का आयोजन करना जिसमें डॉक्टरों के द्वारा मरीजों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की ब्लड पे्रशर, ब्लड सुगर, बीएमआई, ईसीजी चेकअप (आवश्यकता अनुसार) किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment