.
दा संस्कार न्यूज़ 4 अक्टूबर 2020
शहीद बृजेंद्र सिंह परमार का अंतिम संस्कार उनके परिवार वालों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कराया गया क्योंकि डेड बॉडी कोरोना पॉजिटिव बताई गई इस कारण उनका शरीर उनके परिवार वालों को नहीं सौंपा गया
कश्मीर के 328 आर्मी यूनिट मीडियम रेजीमेंट अखनूर में सिपाई के पद पर पदस्थ विजेंद्र सिंह परमार S/O श्री सुरेश परमार जी का आकस्मिक निधन हो गया है!
शहीद विजेंद्र 50 दिन की छुट्टियां काट कर अपने घर (ग्वालियर म. प्र.) से अच्छे तरीके से बिल्कुल स्वस्थ, कश्मीर 328 रेजीमेंट अखनूर ड्यूटी पर गए थे जिसके कुछ दिनों बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी ओर शाम 02/10/2020 04:50 pm पर वीरगति को प्राप्त हो गए!!
उनका अंतिम संस्कार आज 04/10/2020 को सुबह 10 बजे कश्मीर के ऊधमपुर आर्मी कैंप में सशस्त्र सम्मान के साथ हुआ।।
आर्मी यूनिट ने शहीद को कोरोना बताया है जिसके कारण शहीद विजेंद्र सिंह परमार के पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव ग्वालियर मध्यप्रदेश नहीं भेजा गया
पीड़ित परिवार की मध्यप्रदेश राज्य सरकार से मांग है कि..
नाम - विजेंद्र सिंह परमार
पिता का नाम - सुरेश परमार
आर्मी नंबर - 15243578M
रैंक - सेप.
यूनिट - 328 मीडियम रेजीमेंट अखनूर।
No comments:
Post a Comment