अवैध शराब में लिप्त आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर लहान किया गया नष्ट - The Sanskar News

Breaking

Sunday, October 4, 2020

अवैध शराब में लिप्त आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर लहान किया गया नष्ट

थाना बैराड़ एवं थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाबरपुरा में अवैध शराब में लिप्त आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर लहान किया गया नष्ट



शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत जन मानस के जीवन पर विपरीत प्रभाव डालने वाली अवैध शराब बेचने को अपना धंधा बना चुके कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए आज दिनांक 04.10.20 को थाना बैराड़ एवं गोवर्धन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। 


ग्राम डाबरपुरा में अवैध शराब का भंडारण एवं बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना बैराड़, गोवर्धन, गोपालपुर की पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 300 लीटर अवैध शराब जप्त की गई एवं 1000 लिटर लहान नष्ट कर 5 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।


थाना बैराड़ में आरोपी 1. लोकेश पुत्र अमर सिंह बेड़िया निवासी ग्राम डाबरपुर एवं 2. बलवीर पुत्र समरू बेड़िया निवासी डाबरपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 357/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया एवं घटनास्थल से 120 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब कीमत करीबन 12000 रुपए की जप्त की,आरोपीगण मौके से फरार हो गए,थाना गोवर्धन में आरोपी 1. कालू पुत्र नंदा बेड़िया एवं 2. देवीसिंह पुत्र नंदा बेड़िया ग्राम डाबरपुर के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया एवं आरोपी 1. दौलत उर्फ खम्बा बेड़िया पुत्र बाबूलाल बेड़िया निवासी डाबरपुर के खिलाफ अपराध क्रमांक 66/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया, घटनास्थल से 180 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत करीब 18000 रू की विधिवत की गई, आरोपीगण मौके से फरार हो गए।  समस्त कार्यवाही में 5 लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके से 300 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गई तथा लगभग 1000 लीटर लहान नष्ट किया गया।


उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बैराड़ सतीश सिंह चौहान,थाना प्रभारी गोवर्धन राघवेंद्र यादव,थाना प्रभारी गोपालपुर अंशुल गुप्ता एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment