बांग्लादेश में महिला डांसर के साथ नाचे सलमान खान तस्लीमा ने उठाए सवाल बोली मुस्लिम देशों में - The Sanskar News

Breaking

Friday, October 2, 2020

बांग्लादेश में महिला डांसर के साथ नाचे सलमान खान तस्लीमा ने उठाए सवाल बोली मुस्लिम देशों में


 दा संस्कार 3 अक्टूबर 2020

कटरीना कैफ हाल ही में बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैचों की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी पर पहुंचे थे। इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में दोनों स्टार्स ने स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी लेकिन लेखिका तसलीमा नसरीन को ये पसंद नहीं आया। उन्होंने सलमान और कटरीना की इस परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं।

2,417

Twitter Ads info and privacy

729 people are talking about this

तस्लीमा नसरीन की इस पोस्ट पर का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'लोगों को अपनी बीवी,बहन,और बेटियां बुर्के में चाहिए पर दूसरे की नहीं। मूर्ख कौन हुआ। आखिरकार ये महिलाएं ही! जो धर्म के नियम पालन करने के लिए कहीं न कहीं शोषित हो रही हैं।'

तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो महिला डांसर्स के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है, 'सलमान खान, कैटरीना कैफ और अर्धनग्न लड़कियां कल रूढ़िवादी मुस्लिम देश बांग्लादेश में कामुक गीतों पर नृत्य कर रहे थे। दर्शकों में हिजाबी, बुर्केवाली, दाढ़ी वाले मुल्ला ये देखकर बहुत खुश हो रहे थे।

तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो महिला डांसर्स के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है, 'सलमान खान, कैटरीना कैफ और अर्धनग्न लड़कियां कल रूढ़िवादी मुस्लिम देश बांग्लादेश में कामुक गीतों पर नृत्य कर रहे थे। दर्शकों में हिजाबी, बुर्केवाली, दाढ़ी वाले मुल्ला ये देखकर बहुत खुश हो रहे थे।

No comments:

Post a Comment