शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचा । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, October 11, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचा ।


द संस्कार न्यूज 11/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 शिवपुरी -थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीप्ति तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नया बलारपुर हाईवे रोेड़ तरफ एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम नयाबलारपुर मोड़ हाईवे रोेड़ से आरोपी सुखदेव पुत्र बनवारीलाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी करईडाडा बंजारा बस्ती थाना सुरवाया के कब्जे से दबिश देकर 64 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 10000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना करैरा द्वारा मुखबिर सूचना पर छिरारी बांसगढ़ रोड़ से अरोपिया सपना पत्नी रवि कंजर उम्र 28 साल निवासी चकमियांपुर, थाना भितरवार, हाल ग्राम छिरारी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब विधिवत जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment