पुलिस द्वारा सट्टा खिलाते हुए 1 आरोपी को दबोचकर 10850 रू की नगदी एवं मोबाईल किया जप्त । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, October 11, 2020

पुलिस द्वारा सट्टा खिलाते हुए 1 आरोपी को दबोचकर 10850 रू की नगदी एवं मोबाईल किया जप्त ।

द संस्कार न्यूज़ 11/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में थाना देहात द्वारा 1 व्यक्ति को सट्टा खिलाते हुए दबोचकर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर हेमंत मोबाईल शाॅप बजरिया पुरानी शिवपुरी से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी योगेन्द्र उर्फ सैंकी पुत्र रमेश शिवहरे उम्र 35 साल निवासी बजरिया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी को मोबाईल पर सट्टा खिलाते हुए दबोचाकर उसके कब्जे से एक बीबो कम्पनी का मोबाईल एवं 10850 रू की नगदी जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment