ककैटो डेम उनके लिए अभिशाप बन गया है। जिसके चलते ग्राम में सर्पों का घर बना हुआ है । जिससे आए दिन ग्राम में सर्पों के काटने की काटने की घटनाएं सामने आती रहती है। - The Sanskar News

Breaking

Friday, October 9, 2020

ककैटो डेम उनके लिए अभिशाप बन गया है। जिसके चलते ग्राम में सर्पों का घर बना हुआ है । जिससे आए दिन ग्राम में सर्पों के काटने की काटने की घटनाएं सामने आती रहती है।

 द संस्कार न्यूज़ 09/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़दा से आ रही है जहां रात के समय दो अलग-अलग घरों में दो लोगों को सांप ने काट लिया। जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे की हालत अभी गंभीर है जिसका उपचार अभी जा रही है। मामले की सूचना ग्रामीणों ने थाने में दी।

जानकारी के अनुसार बीती रात को बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़दा में दो अलग-अलग घरों में दो व्यक्तियों को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसमें उदय भान पुत्र टुंडा आदिवासी उम्र 27 निवासी ग्राम बूढ़दा थाना बैराड़ की सांप के काटने के बाद महज आधे घंटे में ही मौत हो गई। वही मान सिंह पुत्र परशु आदिवासी उम्र 37 निवासी ग्राम बूढ़दा थाना बैराड़ की हालत गंभीर है।

बता दे घटना रात करीब 1 से 3 बजे की है‌ जहां दोनों के घर की दूरी 100 मीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां ककैटो डेम उनके लिए अभिशाप बन गया है। जिसके चलते ग्राम में सर्पों का घर बना हुआ है । जिससे आए दिन ग्राम में सर्पों के काटने की काटने की घटनाएं सामने आती रहती है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने में दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment