कन्या भोज में बुलाकर 11 वर्षीय बालिका के बलात्कार का प्रयास किया शर्मशार हुई मानवता । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, October 27, 2020

कन्या भोज में बुलाकर 11 वर्षीय बालिका के बलात्कार का प्रयास किया शर्मशार हुई मानवता ।

 द संस्कार न्यूज 27/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। शहर के सिटी सेंटर कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग बालिका उस समय छेड़छाड़ का शिकार हुई जब वह कन्या भोज के लिए अपने पड़ोस में गई थी। पड़ोसी के लडक़े ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की तथा बलात्कार करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिंकू भार्गव पुत्र जुगलकिशोर निवासी सिटी सेंटर के खिलाफ भादवि की धारा 354 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बालिका के पिता ने कोतवाली शिवपुरी में दर्ज कराई गई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री कन्या भोज के लिए पड़ोस के भार्गव परिवार में गई थी। वहीं पर आरोपी रिंकू भार्गव ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर गलत काम करने का प्रयास किया।

किसी तरह से आरोपी के चंगुल से भागकर उसकी पुत्री घर में आई और उसने रोते हुए परिजनों को अपने साथ हुई व्यथा बताई। इस पर बालिका के पिता ने जब इसकी शिकायत आरोपी रिंकू और उसके पिता से की तो वह उससे अभद्र व्यवहार करने लगे और उसकी धमकी दी कि तुझे जो करना है वह कर।

No comments:

Post a Comment