सिंधिया के गढ़ में सचिन पायलट की सभा करेरा क्षेत्र के नरवर में एवं पोहरी क्षेत्रीय सतनवाड़ा में किया सभा को संबोधित - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, October 27, 2020

सिंधिया के गढ़ में सचिन पायलट की सभा करेरा क्षेत्र के नरवर में एवं पोहरी क्षेत्रीय सतनवाड़ा में किया सभा को संबोधित


              पवन भार्गव 
दा संस्कार न्यूज़ 27 अक्टूबर 2020

शिवपुरी: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी सचिन पायलट ने आज विधानसभा उपचुनावों में प्रचार के लिए करेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागी लाल जाटव के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने नरवर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर प्रागी लाल जी के समर्थन में वोट करने की अपील की। राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ दो दिवसीय चुनावी दौरे पर एमपी में हैं। पायलट मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचार हैं। लेकिन उन्होंने रैलियों से बना ली है।

सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को पुनः प्रगति व खुशहाली की धारा में लाने के लिए यह आवश्यक है कि भाजपा के कुशासन को जड़ से उखाड़ कर कांग्रेस की एक जनकल्याणकारी सरकार की स्थापना की जाए


  बता दें कि सचिन पायलट दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। करैरा में जनसभा करने के बाद वे दोपहर 2.35 बजे जौरा, शाम 4 बजे सुमावली और मुरैना जाएंगे, अंत में ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे।

No comments:

Post a Comment