न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को थाना क्षेत्र के मनियर में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा बीज गोदाम के पीछे महाराज सिंह के मकान के सामने मनियर शिवपुरी में पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. हुकुम सिंह पुत्र बाबूलाल शाक्य, 2. केशव पुत्र खेरू जाटव, 3. दौलत पुत्र चुन्नी जाटव, 4. सुघर सिंह पुत्र खेरू जाटव, 5. महाराज सिंह पुत्र चुन्नीलाल जाटव निवासीगण मनियर शिवपुरी का होना बाताया, जिनके कब्जे से 3700 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना खनियाधाना द्वारा तलसील प्रांगण खनियाधाना से आरोपी सुरेश केवट, दीपक यादव, ग्रीस केवट, गोलू उर्फ नीरज केवट एवं राहुल यादव निवासीगण कस्बा खनियाधाना को जुआ खेलते हुए दबोचा गया।
No comments:
Post a Comment