द संस्कार न्यूज़ 13/09/2020
सतना। सतना में लव जेहाद के सनसनीखेज मामले का खुलासा होने के बाद गिरफ्त में आये मुस्लिम युवक के खिलाफ सतना पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उसके खिलाफनाबालिग कें यौन शोषण के मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के साथ तो अपराध दर्ज किया ही गया है,रासुका लगाने की सिफारिश भी कर दी गई है। आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके साइबर कैफे – फार्म हाउस को सील कर दिया है और भारी मात्रा में दस्तावेज ,कैमरे,डीवीआर जैसी सामग्रियां जब्त कर ली हैं।
आरोपी को लेकर उसके ठिकानों पर पहुंची पुलिस
शुक्रवार को हिरासत में लिए गए दुष्कर्मी और ब्लैकमेलर कांग्रेस नेता समीर खान उर्फ सिकंदर उर्फ अतीक मंसूरी को रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की टीम सीएसपी विजय सिंह और कोलगवां तथा सिटी कोतवाली टीआई के साथ आरोपी के प्रताप होटल के नीचे रीवा रोड स्थित साइबर कैफे में पहुंची। आरोपी को साथ लेकर गई पुलिस ने कैफे से तमाम दस्तावेज ,कम्प्यूटर,डीवीआर समेत भारी मात्रा में सामान जब्त किया और कैफे को सील कर दिया। इस दौरान पुलिस ने नजीराबाद उसके फार्म हाउस पर भी दबिश दी। इस फार्म हाउस का इस्तेमाल वह अपनी और अपने खास साथियों ,खैरख्वाहों की अय्याशी के लिए करता था लिहाजा तलाशी यहां भी ली गई और सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने फार्म हाउस को भी सील कर दिया है।
रासुका लगाने ,आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने एसपी ने की कलेक्टर से सिफारिश
सियासी रंग लेते जा रहे लव जेहाद से जुड़े इस संगीन मामले में खासी दिलचस्पी ले रहे एसपी ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनन यानी रासुका (NSA) की कार्रवाई की सिफारिश की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2i),376 (2n),323,506 भादवि ,5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 1004/20 दर्ज किया गया है । इसके अलावा एसपी रियाज इकबाल ने उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की सिफारिश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया गया है। आरोपी ने अपनी राजनैतिक पहुंच का इस्तेमाल कर शस्त्र लाइसेंस भी हासिल कर लिया था लिहाजा उसे भी निरस्त करने का प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट को भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment